कोलकाता, 12 नवंबर । सोशल मीडिया पर नौकरी का विज्ञापन देकर एक शख्स का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हावड़ा पुलिस की ओर से मंगलवार दोपहर एक बयान में बताया गया है कि सोमवार रात करीब 8:15 बजे, लिलुआ पुलिस स्टेशन को अपहरण और 50 हजार रुपये की फिरौती की मांग की सूचना मिली।
पीड़ित के परिवार के सदस्यों को आरोपितों में से एक का फोन आया, जिसमें धमकी दी गई कि अगर फिरौती नहीं दी गई, तो वह व्यक्ति सुरक्षित नहीं लौटेगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीड़ित के परिवार ने तुरंत 20 हजार रुपये की राशि आरोपितों को भेज दी।
पुलिस ने जैसे ही आरोपितों के ठिकाने का पता लगाया, लिलुआ थाने की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक घंटे के भीतर पीड़ित को सुरक्षित बचा लिया और तीनों आरोपितों – रतन तिवारी, सौम्य पालित और आकाश पांडे को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में सामने आया कि आरोपितों ने सोशल मीडिया पर नौकरी का झूठा विज्ञापन पोस्ट किया था, जिस पर पीड़ित ने आवेदन किया। सोमवार को जब पीड़ित उनसे मिलने पहुंचा, तो आरोपितों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। आरोपितों ने न केवल उसे डराया, बल्कि उसकी एक नग्न वीडियो भी बनाई, जिससे वह बाद में ब्लैकमेल करने की योजना बना रहे थे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न केवल पीड़ित को सुरक्षित बचाया जा सका, बल्कि तीनों आरोपितों को भी हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इनके अन्य साथी कौन हैं।