
खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 06 नवंबर। खड़गपुर जीआरपी पुलिस ने गुरूवार शाम जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि लाखों रुपये मूल्य के चोरी गए सोने के गहने बरामद किए हैं। यह चोरी एक नवंबर को कामाख्यापुरी एक्सप्रेस में हुई थी, जब भुवनेश्वर निवासी दोलन दास नामक महिला यात्रा कर रही थीं।
विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन खड़गपुर स्टेशन पहुंचने से कुछ पहले रात के समय अज्ञात चोरों ने महिला का हैंडबैग चुरा लिया और ट्रेन से उतरकर फरार हो गए। चोरी गए बैग में चार सोने की चेन, एक जोड़ी चूड़ी, चार अंगूठी, चार जोड़ी कान की बालियां और एक मोबाइल फोन था। शिकायत दर्ज होने के बाद एसआरपी देबश्री सान्याल के निर्देश पर खड़गपुर जीआरपी के आईसी प्रशांत कीर्तनिया के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हावड़ा से आरोपित सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर हावड़ा के बेलिलियस रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान से बुधवार रात चोरी किए गए सोने के गहने बरामद किए गए। पुलिस ने दुकान के मालिक भुवनेश्वर प्रसाद साहा और आरोपित के सहयोगी शंकर शाह (मसाला व्यापारी) को भी गिरफ्तार किया। तीनों आरोपितों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि खड़गपुर जीआरपी की सतर्कता और तत्परता से यह मामला सुलझा लिया गया।







