मुंबई, 20 अक्टूबर! मुंबई में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने इस महीने ‘खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन’ टैगलाइन के साथ ‘खादी महोत्सव’ शुरू किया है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय मंत्रालय के तहत यह महोत्सव अन्य मंत्रालयों के समन्वय से देश भर में दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
केवीआईसी की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि इसका उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों, ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ उत्पादों और स्थानीय स्तर पर निर्मित विभिन्न पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों के उत्पादों को बढ़ावा देना तथा ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विचार को और बढ़ावा देना है। इस ‘अभियान’ की परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है। इसके अलावा, बड़े पैमाने पर जनता, युवाओं को संवेदनशील बनाना और हमारी अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी एवं महिला सशक्तिकरण को मजबूत करना है। यह बड़े पैमाने पर जनता और विशेष रूप से युवाओं को खादी एवं स्थानीय उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित करेगा और उनमें स्थानीय उत्पादों के प्रति गौरव पैदा करेगा।