कोच्चि / नई दिल्ली, 11 मई। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के तीन सप्ताह के विदेश दौरे पर रवाना होने के चंद दिनों बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इस बारे में अनभिज्ञता जताई है।

राज्यपाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा के बारे में सूचित नहीं किए जाने और मीडिया द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उन्हाेंने कहा कि यह जानकारी उन्हें मीडिया से मिली है।

कोच्चि के अलुवा में शनिवार को जब मीडियाकर्मियों ने केरल के राज्यपाल से मुख्यमंत्री और उनके परिवार की विदेश यात्रा के बारे में प्रतिक्रिया जाननी चाही, तब उन्होंने व्यंग्यात्मक रूप से मीडिया को धन्यवाद दिया और कहा कि कम से कम उन्होंने इसके बारे में सूचित किया।

उपराज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि इसके पहले भी विदेश यात्राओं के बारे में राजभवन को सूचना नहीं दी गई, जिसके बाद ही उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखा था। इस बार उन्होंने पत्र नहीं लिखा, क्योंकि वास्तव में उन्हें सीएम की विदेश यात्राओं की जानकारी नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनका परिवार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की निजी यात्रा पर सोमवार को कोच्चि हवाई अड्डे से रवाना हुए। दौरे की अनौपचारिक प्रकृति के कारण मुख्यमंत्री कार्यालय ने विजयन के यात्रा कार्यक्रम का खुलासा नहीं किया है।