नई दिल्ली, 17 जनवरी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे। उनका कहना है कि वे परिवार संग जाना चाहते हैं और प्राण प्रतिष्ठा के बाद किसी दिन वहां जायेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां तीर्थ यात्रा से जुड़े दिल्ली सरकार के कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे पूरे परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पत्र के तौर पर एक निमंत्रण जरूर मिला है। उसमें लिखा है कि व्यक्तिगत तौर पर भी निमंत्रण दिया जाएगा और सिर्फ एक ही व्यक्ति को आने की अनुमति है। हालांकि, व्यक्तिगत निमंत्रण का कोई विषय नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर के दर्शन करने की बहुत इच्छा है। हम चाहते हैं कि अपने परिवार और माता-पिता के साथ दर्शन के लिए जाए। इस वक्त राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए बहुत ज्यादा भीड़ होगी। बहुत सारे वीआईपी वहां पहुंच रहे हैं। इसलिए इस कार्यक्रम के बाद परिवार के साथ दर्शन के लिए जरूर जाएंगे। ईडी की पूछताछ को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कानून संगत जो होगा वो कदम उठाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अधिक से अधिक श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शन करें। इसके लिए दिल्ली सरकार यात्रा का प्रबंध करेगी।