त्बिलिसी, 29 दिसंबर । पश्चिम के कट्टर आलोचक और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कावेलाशविली ने रविवार को जॉर्जिया के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

पश्चिम समर्थक निवर्तमान जॉर्जियाई राष्ट्रपति सलोमी ज़ौराबिचविली ने रविवार सुबह कहा कि वह त्बिलिसी में ओरबेलियानी पैलेस स्थित अपना आवास खाली कर देंगी, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अब भी वैध पदधारक हैं। उन्होंने कावेलाशविली के शपथग्रहण को एक हास्यानुकृति बताया।

ज़ौराबिचविली ने महल के बाहर समर्थकों की भीड़ से कहा, “मैं यहां से बाहर आऊंगी, तुम्हारे पास आऊंगी और तुम्हारे साथ रहूंगी। … यह राष्ट्रपति निवास तब तक एक प्रतीक था जब तक यहां एक वैध राष्ट्रपति था। मैं अपने साथ वैधता लेकर जा रही हूं, मैं अपने साथ झंडा लेकर जा रही हूं, मैं अपने साथ आपका विश्वास लेकर जा रही हूं।”

रविवार को अपने भाषण में 53 वर्षीय कावेलाशविली ने वादा किया कि वे सभी के राष्ट्रपति होंगे, चाहे वे मुझे पसंद करें या नहीं। उन्होंने राष्ट्र से “साझा मूल्यों, परस्पर सम्मान के सिद्धांतों और भविष्य के निर्माण के लिए एकजुट होने” का आह्वान किया।

वहीं, जॉर्जिया के पूर्व राष्ट्रपति सलोमी ज़ौराबिचविली और मुख्य पश्चिमी समर्थक दलों ने चुनाव के बाद के संसदीय सत्रों का बहिष्कार किया है और मतदान फिर से कराने की मांग की है।