श्रीनगर, 20 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले में मादक पदार्थों के तीन तस्करों के खिलाफ पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जिन तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें पुलवामा के पंपोर निवासी मुसादिक अफजल मसूदी उर्फ विक्की, वानीगाम बाला के मोहम्मद शफी हजाम और त्रिकंजन बोनियार के गुलाम हसन गनी शामिल है। इन लोगों के खिलाफ सक्षम प्राधिकरण से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने के बाद पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इन सभी को जम्मू के कोट-बलवान केंद्रीय कारागार में बंद कर दिया गया है।
पुलिस ने कहा कि तस्करों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं। ये तस्कर बारामूला, उरी, पट्टन बोनियार और यहां के अन्य क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को मादक पदार्थ की आपूर्ति करते थे।