
कोलकाता, 24 नवंबर। महानगर कोलकाता से करीब सौ किलोमीटर दूर हुगली जिले में स्थित बांसबेरिया उपनगर का 250 वर्ष प्राचीन हंसेस्वरी मंदिर प्रांगण आज कार्तिक पूजा महोत्सव के रंग में भक्तिमय हो रहा था। हजारों श्रृद्धालुओं ने मां हंसेस्वरी की पूजा अर्चना एवं कार्तिक पूजा महोत्सव में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
महोत्सव के मुख्य यजमान, मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी गंगापुत्र प्रह्लाद राय गोयनका ने भक्तिमय वातावरण में दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का विधिवत उद्धाटन किया। इस अवसर पर गोयनका ने कहा कि कार्तिक पूजा हमें प्रकृति के साथ अक्षुण्ण संबंधों को जोङने का शाश्वत संदेश देता है।
इस अवसर पर हुगली के विधायक तपन दासगुप्ता, राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू, कौंसुलर अमित दा, पैलेस ऑन व्हील के डायरेक्टर शिवराम जाटोलिया, श्रीमति निर्मला गोयनका, गगन गोयनका, श्रीमति पूजा गोयनका, प्रह्लाद राय गोयनका के पौत्र एवं पौत्री एका गोयनका एवं अनय गोयनका, संदीप बजाज मंचासीन थे।
पूजा के उपलक्ष्य में समूचे बांसबेरिया में भव्य सजावट की गई थी।







