बरहमपुर, 26 जनवरी । भारत सेवाश्रम मठ के आचार्य स्वामी प्रदीप्तानंद उर्फ कार्तिक महाराज ने कहा कि भारतीय राजनीति की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, सन्यासियों के लिए राजनीति में प्रवेश करने का समय आ गया है। आचार्य स्वामी प्रदीप्तानंद उर्फ कार्तिक महाराज ने पद्मश्री की उपाधि मिलने के बाद रविवार को ये बातें कही।
किसी पार्टी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि मैं उस पार्टी के साथ खड़ा रहूंगा जो भारत के लोकतंत्र की रक्षा करेगी और सनातनियों के साथ खड़ी होगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्तिक महाराज उर्फ प्रदीप्तानंद महाराज पर राजनीति में सक्रिय रहने और एक पार्टी विशेष की मदद करने का आरोप लगाये थे। बंगाली संन्यासी समुदाय के हजारों संतों ने ममता टिप्पणियों के विरोध में एक विशाल जुलूस भी निकाला था।
रविवार को कार्तिक महाराज ने कहा कि कई सन्यासी पीछे से राजनीति कर रहे हैं। राजनीति ही सबसे बड़ी नीति है, लेकिन अब राजनीति गंदी हो गई है। एक कहता है 70 प्रतिशत आबादी को काटकर भागीरथी में डाल देंगे। दूसरा कहता है 70 प्रतिशत बढ़ा देंगे। लेकिन मैं उस पार्टी के साथ खड़ा रहूंगा जो देश और संविधान की रक्षा करेगी और सनातनियों के साथ खड़ी होगी ।
उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने कार्तिक महाराज को आतंकवादी बताते हुए आरोप लगाया था कि वह हमेशा सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश करते हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी उन्हें राजनीतिक व्यक्ति करार दिया था।