
सिलीगुड़ी, 14 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को सिलीगुड़ी में कन्याश्री दिवस मनाया। कन्याश्री दिवस पश्चिम बंगाल में कन्याश्री योजना को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। जिसे राज्य सरकार ने 14 अगस्त 2013 को शुरू किया था। कन्याश्री परियोजना का 12वां वर्ष सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच में मनाया गया।
गुरूवार आयोजित इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, एसजेडीए के चेयरमैन दिलीप दुगर, महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, दार्जिलिंग की डीएम प्रीति गोयल समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इस दिन इस योजना का मुख्य उद्देश्य सशर्त नकद हस्तांतरण के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। समारोह में बालिकाओं की शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बालिकाओं ने गीत, नृत्य और कविता पाठ के माध्यम से कन्याश्री परियोजना की सफलता का संदेश दिया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।