ओंकार समाचार

कोलकाता, 23 दिसंबर ।

कंगारू किड्स (काकुंड़गाछी) का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह काकुंडगाछी बड़ापार्क में धूमधाम से  मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए  समाजसेवी महेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को अपने  माता-पिता व अभिभावकों के संग दौड़ में शामिल होते देखकर यह कहा जा सकता है आज का अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बहुत सजग है।यह एक सकारात्मक कदम है।

समारोह के मुख्य अतिथि  समाजसेवी मनमोहन बागड़ी ने कहा कि बचपन से ही खेलकूद में भाग लेने से टीमवर्क की भावना जागृत होती है।संस्था की प्रबंधक खुशबू अग्रवाल ने बताया कि इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग प्री-नर्सरी,नर्सरी,जूनियर केजी व सीनियर केजी के 85 से अधिक छात्र-छात्राएं और उनके  170से अधिक अभिभावक शामिल हुए ।  बच्चों के संग अभिभावक का शामिल करना एक अभिनव प्रयोग है क्योंकि बिना अभिभावक के इतने छोटे बच्चों को दौड़ में शामिल करना मुश्किल हो जाता है।

बच्चों को अभिभावकों के साथ 25 मीटर की विभिन्न प्रतियोगिता दौड़ के सभी वर्गों में रेयांश अग्रवाल, अमय गांग, रूवांश माधोगढ़िया, रूशूमा मित्रा,कृषांग मिश्र, कायरा भोजनगरवाला, शिवांश सरकार,गीतांशी वर्मा, विमान यादव,अयांश कलानोरिया, निवान मेहता,शिवांश जायसवाल, इशायु पत्रा,शिवांश अग्रवाल, जिसा बोस,शार्विल गुप्ता आदि प्रथम स्थान पर रहे।

इस मौके पर  डा.गोविन्द  अग्रवाल, आशादेवी अग्रवाल,विमला देवी अग्रवाल, पुष्पा देवी गाडिया, रवीन्द्र अग्रवाल आदि सम्मानित अतिथियों ने विजयी बच्चों को पदक देकर सम्मानित किया।