हुगली, 03 अगस्त । उत्तरपाड़ा थानांतर्गत कानाईपुर में तृणमूल नेता की हत्या के आरोप में कुख्यात गैंगस्टर बाघा को पुलिस ने बांकुड़ा के सोनामुखी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शक है कि पिंटू चक्रवर्ती की हत्या इसी गैंगस्टर से ज़मीन विवाद के चलते हुई। बाघा की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में गिरफ्तारियों की संख्या चार हो गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इलाके में एक ज़मीन की बिक्री को लेकर पंचायत में मतभेद था। बाकी लोग मान गए थे, लेकिन तृणमूल नेता ने विरोध किया था। इसलिए सुपारी देकर तृणमूल नेता की हत्या करवा दी गई।

पुलिस ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी थी कि इस मामले में बिश्वनाथ दास उर्फ़ बिशा, दीपक मंडल और बिश्वजीत प्रमाणिक को गिरफ्तार किया गया था। इन लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि बिशा ने तीन लाख रुपए की सुपारी लेकर दो भाड़े के हत्यारे बुलाए और तृणमूल नेता की हत्या करवाई।