हुगली, 28 मार्च । श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और तृणमूल कांग्रेस के स्टार प्रचारक कल्याण बनर्जी ने उनका साक्षात्कार लेने पहुंची एक मीडियाकर्मी के सामने अपना आपा खो दिया और मीडियाकर्मी को जमके फटकार लगाई।
बुधवार शाम से कल्याण बनर्जी का मिडिया कर्मी को फटकारते हुए वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कल्याण बनर्जी के साथ तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेता भी दिख रहे हैं। वीडियो में एक तृणमूल नेता को कैमरे पर हाथ रखकर कैमरे को बंद करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, कल्याण बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की एक सभा में शिरकत करने जा रहे थे। तभी एक मिडिया कर्मी ने लोकसभा चुनाव 2024 के संभावित परिणाम को लेकर प्रश्न पूछने के उद्देश्य से उन्हें रोक लिया। इसी पर कल्याण बनर्जी बिगड़ गए। विडियो में गुस्साए कल्याण बनर्जी को कहते हुए सुना जा सकता है, ”मैं अब मीटिंग नहीं करूंगा, प्रेस के लोग हैं, सबको कह दो अब मैं सिर्फ प्रेस को अटेंड करूंगा।”
कल्याण बनर्जी आगे कहते हैं, ”मैं इतने देर तक बैठा हुआ था, आपलोग नहीं आए, अब जब मैं मीटिंग करने जा रहा हूं तो आपलोग आ गए।” मिडिया कर्मी जब कुछ जवाब देती है तो कल्याण बनर्जी को कहते हुए सुना जा सकता है, ”मुझे फर्क नहीं पड़ता, आप मत दिखाइए।” इसके बाद कल्याण बनर्जी मिडिया कर्मी से सवाल करते हैं, ”आपलोग मुझे क्या समझते हैं, मुझे किस स्टैंडर्ड का समझते हैं?” पूरी बातचीत के दौरान कल्याण बनर्जी के चेहरे पर गुस्सा और झल्लाहट साफ देखी जा सकती है।
बहरहाल, कल्याण बनर्जी के इस वायरल वीडियो पर भाजपा के लोग कह रहे हैं कि कल्याण बनर्जी की झल्लाहट बता रही है कि चुनाव परिणाम क्या होने वाले हैं।