
कोलकाता, 20 मई । उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ नगरपालिका के चार नंबर वार्ड स्थित बांसबगान इलाके में हुए धमाके के मामले में तृणमूल कांग्रेस के एक पार्षद सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विस्फोट एक बहुमंजिला इमारत की छत पर बने कमरे के शौचालय में रखे गए विस्फोटकों के कारण हुआ था। उधर इमारत के प्रमोटर ने आरोप लगाया है कि जिस फ्लैट में विस्फोट हुआ, उस पर पार्षद ने अवैध कब्जा कर रखा था।
पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के पार्षद अरमान मंडल उर्फ मोहम्मद रियाजुद्दीन के साथ-साथ अरशद खान और मोहम्मद शाहरुख को भी गिरफ्तार किया है। इन सभी को सोमवार हिरासत में लेकर दिनभर पूछताछ की गई और देर रात गिरफ्तार किया गया। बारासात पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (सेंट्रल) इंद्रवदन झा ने बताया कि स्पष्ट शिकायत के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है। विस्फोट के कारणों की जानकारी फॉरेंसिक जांच के बाद ही मिल सकेगी।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रविवार देर रात अचानक तेज धमाके से पूरा इलाका कांप उठा। लोग जब अपने घरों से बाहर निकले, तो बारूद की तेज गंध और धुएं ने पूरे वातावरण को भर दिया था। विस्फोट इतना तेज था कि दस फीट बाय आठ फीट के कमरे की दीवारें और खिड़कियां टूट गईं। बगल की झोपड़ियों के छप्पर भी उड़ गए और बहुमंजिला इमारत की कई दीवारों में दरारें आ गईं।
_______
पार्षद पर फ्लैट कब्जे का आरोप, बीजेपी ने साधा निशाना
इमारत के प्रमोटर ने आरोप लगाया है कि चुनाव के समय पार्षद ने सात दिन के लिए फ्लैट मांगा था, लेकिन उसके बाद से वह उसे कब्जे में रखे हुए था। चाबी मांगने पर भी नहीं दी जाती थी। इस बयान से राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है। वहीं, पार्षद अरमान मंडल ने सोमवार सुबह सफाई देते हुए कहा था कि कोई भी किसी पर उंगली उठा सकता है। पुलिस जांच से ही सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने इस पूरी घटना को एक साजिश बताया।
भारतीय जनता पार्टी के नेता अर्जुन सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस घटना को केवल विस्फोट मानकर नजरअंदाज न किया जाए, क्योंकि घटना स्थल के पास कैंटोनमेंट एरिया भी है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश करेगी, इसलिए इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी से कराई जानी चाहिए।
घटना के बाद टीटागढ़ से तृणमूल कांग्रेस के विधायक राज चक्रवर्ती ने बयान दिया कि पुलिस ने जिनके खिलाफ संदेह पाया, उन्हें गिरफ्तार किया है। चाहे वह कोई भी हो – पार्षद हो या आम व्यक्ति। उन्होंने कहा कि जिसने भी गलत किया है, उसे सज़ा मिलनी ही चाहिए।