
वर्तमान चीफ जस्टिस एमएम श्रीवास्तव का मद्रास हाईकोर्ट तबादला
जोधपुर, 28 मई । जस्टिस केआर श्रीराम राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव को मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही देश के चार हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों का तबादला करने की सिफारिश की है।
कॉलेजियम की सिफारिश के अनुसार मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम को राजस्थान हाईकोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को मद्रास हाईकोर्ट में सीजे नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
पिछले साल बने थे मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
जस्टिस केआर श्रीराम का जन्म 28 सितंबर, 1963 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की और इसके बाद लंदन से एलएलएम किया। जुलाई 1986 में उन्हें महाराष्ट्र एवं गोवा बार काउंसिल में वकील के रूप में पंजीकृत किया गया। अपने करियर के दौरान उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, उपभोक्ता फोरम, सीमा शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण, प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण और कंपनी लॉ बोर्ड में वकालत की। उनकी न्यायिक सेवा की शुरुआत 21 जून 2013 को बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में हुई और दो मार्च 2016 को वे स्थायी न्यायाधीश बने। इसके बाद 21 सितंबर 2024 को उन्हें मद्रास हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। अब वे राजस्थान हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
जस्टिस श्रीराम सिर्फ न्यायिक क्षेत्र तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी निभाई है। वे वर्षों तक एक एनजीओ के उपाध्यक्ष रहे हैं जो अनाथ व असहाय दिवंगत लोगों के अंतिम संस्कार और श्राद्ध की व्यवस्था करती है। उनके इसी संवेदनशील और सामाजिक दृष्टिकोण के लिए उन्हें व्यापक सम्मान प्राप्त है। साथ ही उन्हें गोल्फ खेलने का भी शौक है।