कोलकाता, 26 सितंबर। आरजी कर दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाने वाले जूनियर डॉक्टरों ने नए सिरे से आंदोलन की तैयारी कर ली है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े विरोध प्रदर्शन और अस्पतालों में सुरक्षा व बुनियादी ढांचे को लेकर चल रहे आंदोलन के भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए शुक्रवार को जूनियर डॉक्टरों द्वारा एक मास कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम एसएसकेएम अस्पताल के ऑडिटोरियम में शाम चार बजे से शुरू होगा। इसमें आगामी आंदोलन की दिशा पर चर्चा की जाएगी और इसे लेकर योजनाएं बनाई जाएंगी। आयोजन में फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।

‘वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट’ के एक सदस्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में न सिर्फ आंदोलन की आगामी योजना बनाई जाएगी, बल्कि अस्पतालों में फैल रही ‘धमकी संस्कृति’ पर भी चर्चा होगी। राज्य सरकार ने अस्पतालों की सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए कुछ सकारात्मक कदम उठाए हैं, और इन कदमों की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को एसएसकेएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता के एक मॉल में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं मिली। डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि उन्हें यह कहकर रोका गया कि उनका विरोध प्रदर्शन पहले ही समाप्त हो चुका है, फिर वे अब क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही इस जन कन्वेंशन को पहले ‘धनधान्य ऑडिटोरियम’ में आयोजित करने की योजना थी, लेकिन किसी अज्ञात कारण से अनुमति नहीं दी गई।

इस जन कन्वेंशन में राज्य के 23 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा समाज के कुछ प्रतिष्ठित लोगों और वरिष्ठ डॉक्टरों को भी आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने शुरू से ही इस आंदोलन का समर्थन किया है। आयोजन में 25-30 विशिष्ट अतिथियों के भाग लेने की संभावना है।