नई दिल्ली, 06 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को यहां केन्या गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. विलियम रुटो से मुलाकात कर उन्हें भाजपा की विचारधारा, संगठनात्मक संरचना और पार्टी के बारे में समझाया। नड्डा ने एक्स पर जानकारी दी कि भाजपा को जानो पहल के तहत नई दिल्ली में केन्या गणराज्य के राष्ट्रपति से मुलाकात की।

इस दौरान उन्हें भाजपा की विचारधारा, संगठनात्मक संरचना और विभिन्न पहलों के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान भाजपा और केन्या की सत्तारूढ़ पार्टी यूडीए के बीच बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई गई । इस दौरान उन्होंने यूडीए के एक प्रतिनिधिमंडल को भी भारत में आमंत्रित किया है।