
पलामू, 16 दिसंबर । पलामू जिले के छतरपुर में मंगलवार को पत्रकार अरुण कुमार सिंह की बिजली का करंट लगने से दुखद मृत्यु हो गई। यह हादसा उनके आवास पर हुआ। बाद में शव का पोस्टमार्टम एमएमसीएच, मेदिनीनगर में कराया गया।
परिजनों के अनुसार, अरुण कुमार सिंह अपने घर की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज करंट की चपेट में आ गए और नीचे गिर पड़े। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे वे बेहोश हो गए। परिजन उन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर ले गए, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर किया गया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अरुण कुमार सिंह अपने पीछे तीन पुत्रियां और दो पुत्र छोड़ गए हैं। पिछले वर्ष उन्होंने एक पुत्री का विवाह किया था, जबकि अन्य संतानों की शादी अभी शेष है।
अरुण कुमार सिंह पिछले दो दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे। उनके असामयिक निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। पत्रकारों के साथ-साथ समाजसेवियों और विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
पोस्टमार्टम के दौरान बड़ी संख्या में पलामू के पत्रकार मौजूद रहे। इसके अलावा कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी पहुंचे और सभी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।






