
बीकानेर, 14 अप्रैल। शहर के उस्ता बारी बाहर स्थित जोशियों की बगीची में जोशी परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बारहमासी गणगौर एवं वैतरणी व्रत महोत्सव श्रद्धा, संस्कृति और सामाजिक सहभागिता का सुंदर समन्वय बन गया।
बद्रीदास जोशी एवं पुत्र रॉबिन जोशी के सौजन्य से आयोजित इस अनुष्ठान में वैतरणी महाव्रत यज्ञ के अंतर्गत भूमि दान, गौ दान, शय्या दान एवं पहरावणी सहित विविध पुण्यकर्म संपन्न किए गए।
महोत्सव के दौरान प्रतिदिन प्रीतिभोज एवं समापन दिवस पर भव्य महाभोज का आयोजन हुआ। गणगौर माता की शाही सवारी ढोल-ताशों, रथ व डीजे के साथ शहरभर में निकाली गई, जिसमें शहरवासियों ने उल्लासपूर्वक सहभागिता की।
माता की आराधना में तीन दिवस तक संगीत संध्या आयोजित हुई, जिसमें लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। समापन दिवस पर गणगौर माता-ईसर को सुसज्जित स्वर्णाभूषणों, वस्त्रों सहित भावविभोर होकर विदा किया गया।