
खूंटी, 26 दिसंबर । राज्य में पेसा कानून की नियमावली को मंजूरी दिए जाने के ऐतिहासिक निर्णय पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इसे लेकर झामुमो के जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद की अध्यक्षता में शुक्रवार को रैली निकाली गई।
कार्यक्रम में उपस्थित झामुमो नेता और कार्यकर्ताओं ने पेसा कानून को आदिवासी समाज के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच बताया। जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद ने कहा कि पेसा कानून की नियमावली लागू होने से ग्राम सभाओं को वास्तविक अधिकार प्राप्त होंगे। इससे जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों के पारंपरिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित होगी। साथ ही सामुदायिक विकास में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सशक्त होगी।
इस अवसर पर आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया गया और मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई।
कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य स्नेहलता कंडुलना, सुशांति कोनगाड़ी, देवनाथ मघईया, मकसूद अंसारी, अमरनाथ मुंडा, भोलानाथ लाल, जिला सचिव सुशील पहान, उपाध्यक्ष सनिका बोदरा, जिला प्रवक्ता तौकीर आलम, संगठन सचिव शंकर सिंह मुंडा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।






