
रांची, 4 सितंबर । झारखंड में 1 जून से तीन सितंबर तक सामान्य से 26 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। राज्य में इस दौरान 823.7 मिलीमीटर के मुकाबले 234.9 में मिमी मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
बोकारो में सामान्य से 24 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। यहां 736 मिलीमीटर के मुकाबले 911.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई।
चतरा में सामान्य से 18 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। यहां 761.2 मिलीमीटर के मुकाबले 900 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई।
वघर में सामान्य से नौ प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। यहां 770.2 मिलीमीटर के मुकाबले 702.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
धनबाद में 849.4 मिमी की तुलना में 1200.3 मिलीमीटर
दुमका 815.4 मिलीमीटर के मुकाबले 1027.2
पूर्वी सिंहभूम में 883.5 मिमी के मुकाबले 1532.2 मिमी
गढ़वा में 749 मिमी के मुकाबले 726 मिमी
गिरिडीह में 771.2 मिमी के मुकाबले 921 मिमी
गोड्डा में 709 मिमी के मुकाबले 661.8 मिमी
गुमला में 859.2 के मुकाबले 930.3 मिमी
हजारीबाग में 844.1 मिलीमीटर के मुकाबले 863.7 मिमी
जामताड़ा में 851.9 मिमी के मुकाबले 1120.1 मिमी
खूंटी में 902.4 मिमी के मुकाबले 1197.6 मिमी
कोडरमा में 696.4 मिमी के मुकाबले 832.8 मिमी
लातेहार में 839.9 मिलीमीटर के मुकाबले 1238.5 मिलीमीटर
लोहरदगा में 802.3 मिमी के मुकाबले 924.2 मिलीमीटर
पाकुड़ में 926.1 मिलीमीटर के मुकाबले 748.8 मिमी
पलामू में 687.2 मिमी के मुकाबले 848.9 मिलीमीटर
रामगढ़ में 831.2 मिमी के मुकाबले 1090.3 मिमी
रांची में 841.1 मिलीमीटर के मुकाबले 1292.5 मिमी
साहिबगंज में 913.6 एमएम के मुकाबले 1058.8 मिमी
सरायकेला- खरसावां में 816.7 मिमी के मुकाबले 1350.7 मिमी
सिमडेगा में 1067.5 मिमी के मुकाबले 1127.8 मिलीमीटर
पश्चिमी सिंहभूम में 830.4 मिलीमीटर के मुकाबले 1141.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
वहीं राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में गुरुवार को सुबह से मूसलाधार बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है।
इस दौरान विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका व्यक्त की है। इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले तीन दिनों से राज्य के अधिकांश हिस्सों में हो रही लगातार बारिश से राजधानी के विभिन्न निचले इलाकों में जल जमाव होने से लोगों को भारी परेशानी हुई।
भारी बारिश के कारण रांची के अपर बाजार इलाके में कई दुकान में पानी घुस जाने से व्यवसायियों को नुकसान हुआ, जबकि पंडरा के पंचशील नगर, कोकर के कई मुहल्ले और हिंदपीढ़ी के कई इलाकों के घरों में बारिश का पानी घुस गया जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बारिश के बावजूद करम पर श्रद्धालु नागपुरी गीतों पर झूमते नजर आए।