रांची,18 नवंबर । झारखंड में गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के बाघमारा लुकैया गांव में शनिवार सुबह तीन बजे एक बाराती वाहन के पेड़ से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ।

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्कॉर्पियो से सभी लोग बारात से वापस घर लौट रहे थे तभी भरकट्टा ओपी के लुकैया गांव में स्कॉर्पियो ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।

 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।