
रांची, 10 अक्टूबर। झारखंड राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आगामी 16 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे प्रोजेक्ट भवन में होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी और निर्णय लिए जाएंगे।
मंत्रिमंडल एवं समन्वय विभाग ने सभी संबंधित विभागों को बैठक की तैयारी के निर्देश जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में नगर निकाय चुनाव, राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते, तथा अन्य प्रशासनिक एवं विकास संबंधी मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।








