उदयपुर, 6 मई।उदयपुर जिले के झाड़ोल स्थित उपकारागृह को अब डिटेंशन सेंटर में परिवर्तित कर दिया गया है। यह केंद्र अब उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों में पकड़े गए अवैध प्रवासियों और विदेशी नागरिकों को अस्थायी रूप से रखने के लिए प्रयोग में लिया जाएगा।
उदयपुर रेंज के आईजी राजेश मीणा ने जानकारी दी कि पूर्व में झाड़ोल जेल में 47 कैदी थे, जिन्हें अन्य जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। अब यह परिसर डिटेंशन सेंटर के रूप में कार्य करेगा, जहां अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों को रखा जाएगा।
आईजी मीणा ने बताया कि सलूंबर पुलिस द्वारा हाल ही में पकड़े गए 27 बांग्लादेशी नागरिकों को भी इसी डिटेंशन सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा। ये सभी नागरिक माइंस, कारखानों, दुकानों और घरों में काम कर रहे थे। जब उनके दस्तावेजों की जांच की गई, तो सभी के बांग्लादेशी होने की पुष्टि हुई।
उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही गृह मंत्रालय से औपचारिक प्रक्रिया पूरी होती है और शेड्यूल मिलता है, तो इन नागरिकों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत पश्चिम बंगाल ले जाकर बीएसएफ को सुपुर्द किया जाएगा, जहां से उन्हें उनके देश बांग्लादेश भेजा जाएगा। यह कदम क्षेत्र में अवैध प्रवास को नियंत्रित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।