दुमका, 22 जुलाई । जिले के हंसडीहा शीतला मंदिर रोड पर सोमवार रात करीब एक बजे हथियारों से लैस अपराधियों ने ज्वेलरी की दुकान के मालिक के घर में लूटपाट की।   घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़तालशुरू की।
दुकान के मालिक संजीत कुमार ने बताया कि करीब सात लाख रुपये के आभूषण और नगदी की लूट हुई है। अपराधियों ने घर में घुसते ही घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।  लूटपाट के बाद वह सभी पैदल ही गोड्डा रोड की ओर भाग निकले। ज्वेलर्स मलिक के अनुसार अपराधियों की संख्या करीब 9 बताई गई है। उन्होंने बताया कि सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ज्वेलर्स दुकान के मालिक के साथ मारपीट भी की।

उल्लेखनीय है कि ज्वेलर्स व्यवसायी की दुकान हंसडीहा स्थित हटिया गली में संतोषी ज्वेलर्स के नाम से स्थित है दुकान की छत खपरैल के रहने की वजह से वह हर रोज दुकानदारी करने के बाद सभी जेवरात को रात में अपने घर ले जाकर रखा करते थे। अपराधियों को इसकी भनक लग गई होगी। उसके बाद अपराधियों ने प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया।