पूर्वी सिंहभूम, 23 जुलाई ।साकची थाना क्षेत्र की तीन बड़ी ज्वेलरी दुकानों में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड फर्जी हथियार लाइसेंस के सहारे ड्यूटी कर रहे थे। गुप्त सूचना पर साकची पुलिस ने इन दुकानों पर छापेमारी कर जांच की। छापेमारी के दौरान गार्डों से पूछताछ में सामने आया कि वे केवल हथियार लाइसेंस की छायाप्रति दिखा पा रहे हैं। इस पर पुलिस ने उन्हें 10 दिनों का समय देकर मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

इसके बाद पुलिस ने उनके पास मौजूद डबल बैरल शॉटगन और गोलियां जब्त कर लीं। दस्तावेजों की वैधता जांच के लिए उन्हें उपायुक्त कार्यालय भेजा गया है, हालांकि अब तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस को आशंका है कि इन गार्डों के पास मौजूद हथियार और उनके लाइसेंस, दोनों ही अवैध हो सकते हैं।

इस मामले में साकची थाने के सहायक अवर निरीक्षक अभिनव कुमार के बयान पर तीनों गार्डों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों

में बिहार के कृष्णागढ़ निवासी लक्ष्मीकांत पाण्डेय (40 ), मानगो जवाहरनगर निवासी रामजी प्रधान (47 ) और मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 4 निवासी विनय कुमार राय (51 ) शामिल हैं।

बुधवार को साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। जरूरत पड़ने पर हथियार की खरीद, लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया और इसमें संलिप्त सुरक्षा एजेंसियों की भी जांच की जाएगी।