पटना, 5 अप्रैल । जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी बड़े नेताओं ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर पार्टी का पक्ष रखा।

नेताओं ने पत्रकार वार्ता में मुस्लिमों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्ष 2005 से अब तक उनके कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं को बताया।

अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाली जदयू प्रवक्ता अंजू आरा ने कहा कि हमने जो पांच सुझाव दिए थे, वह ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी ने स्वीकार किए और उसे बिल में लाया गया है। मस्जिद दरगाह के साथ-साथ जो भी धार्मिक स्थल है, उसे किसी की हैसियत नहीं की हाथ लगा देगा। नीतीश कुमार की सरकार जब तक है तब तक मुस्लिमों को डरने कि कोई जरूरत नहीं है।

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने कहा कि हमारी पार्टी ने जो सुझाव दिया था, उन सुझाव को माना गया। उसके बाद ही हम लोगों ने इस बिल का समर्थन किया। नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक के लिए बहुत काम किया है। उन्होंने कई योजनाओं का नाम लेकर बताया कि सीएम नीतीश के कार्यकाल में कैसे मुस्लिम समुदाय के बेहतरी के लिए काम हुआ है। इस दौरान जब पत्रकारों ने सवाल पूछना शुरू किया तो उसके बाद अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता पत्रकार वार्ता छोड़कर निकल गए।