
जामताड़ा, 20 अक्टूबर। मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जामताड़ा पुलिस की ओर से चलाए गए विशेष अभियान के दौरान एक अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड शहाबुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी अभी फरार है।
जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकाश आनंद लगोरी और थाना प्रभारी जामताड़ा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने 19 अक्टूबर की शाम लगभग 5:55 बजे पोसोई मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान नारायणपुर की ओर से आ रही एक काले रंग की स्प्लेंडर प्लस को रोकने पर बाइक पर सवार युवक खेत की ओर भाग गया, जबकि चालक को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान मकसुद अंसारी उर्फ बहिरा उर्फ मधुलिया, पिता हारुन अंसारी, निवासी दिधारी, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा के रूप में हुई।
पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने फरार साथी जैनुल अंसारी उर्फ नचनिया के साथ मिलकर बाइक चोरी करता था और उन्हें शहाबुद्दीन अंसारी (उपरभीठरा, थाना करमाटांड़) तथा बकरीद मियां (सुकटुडीह) को बेच देता था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर शहाबुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने अब तक 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ज्ञात हो कि शहाबुद्दीन अंसारी के खिलाफ पहले से भी जामताड़ा थाना कांड संख्या 210/2024 दर्ज है।
जामताड़ा पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।






