ओंकार समाचार

जामताड़ा, 30 अगस्त। जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दुर्गापुर कोचागोडा स्थित पलास डांगल में छापेमारी की गई, जहां से तीनों आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अल्ताफ अंसारी (25 वर्ष), इमतियाज अंसारी (24 वर्ष) — दोनों ग्राम सुदीडीह, थाना करमाटांड़, और मकबूल अंसारी (18 वर्ष), ग्राम कोरीडीह-2, थाना नारायणपुर निवासी के रूप में हुई है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 09 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, 04 एटीएम कार्ड, 02 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड और 01 वोटर कार्ड बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे व्हाट्सएप पर RTO E-Challan और APK फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल में मालवेयर इंस्टॉल करवाते थे। इसके जरिए वे पीड़ितों की निजी जानकारी हासिल कर ई-वॉलेट से पैसे चुरा लेते थे।

साइबर डीएसपी चंद्रशेखर ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस मामले में साइबर थाना कांड संख्या 57/25, दिनांक 30.08.2025 दर्ज किया गया है। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (BNS 2023), आईटी एक्ट और टेलीकम्युनिकेशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।