test जमशेदपुर में 24 घंटे में दूसरी बड़ी लूट, कारोबारी से 30 लाख रुपये लूटे – OnkarSamachar

पूर्वी सिंहभूम, 5 सितंबर। जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बुधवार को सोनारी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में हुई लूट की वारदात के बाद गुरुवार को दिनदहाड़े बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, कारोबारी साकेत अग्रवाल गुरुवार को बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान गुरुद्वारा के पास पहले से घात लगाए इनोवा सवार अपराधियों ने उन पर हमला किया और उनके पास से 30 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। वारदात के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की और फरार हो गए।

अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की।

महज 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी लूट की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से शहरवासियों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है।