
पूर्वी सिंहभूूम, 5 सितंबर। महानगरों की तर्ज पर अब जमशेदपुर पुलिस भी हाईटेक हो गई है। जिले के एसएसपी पीयूष पांडे ने गुरुवार को पुलिस बल को 33 हाई स्पीड बाइक उपलब्ध कराई। इन बाइक्स को टैंगो मोबाइल जवानों के बीच वितरित किया गया। इस अवसर पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
एसएसपी ने मौके पर जवानों को बाइक के उपयोग और हाईटेक सिस्टम की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि इन बाइक्स में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है, जिससे बाइक की लोकेशन लगातार जिला मुख्यालय से ट्रैक की जा सकेगी।
एसएसपी ने कहा कि अब तक बड़ी गाड़ियों के कारण पुलिस को भीड़भाड़ वाले इलाकों और संकरी गलियों में पहुंचने में कठिनाई होती थी। लेकिन इन हाई स्पीड बाइकों के माध्यम से पुलिस कम समय में घटनास्थल तक पहुँच पाएगी और त्वरित कार्रवाई कर सकेगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि ये बाइक भगते हुए अपराधियों को पकड़ने में भी कारगर साबित होंगी। एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय को इस सुविधा के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि नई पहल से शहर में अपराध नियंत्रण को गति मिलेगी।