
कोलकाता, 29 मार्च । जलपाईगुड़ी की एक अदालत ने महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी का विरोध करने वाले व्यक्ति की हत्या के मामले में दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। यह घटना 4 मार्च 2021 को न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के शांतिनगर में हुई थी, जब शंकर दास को उनके चचेरे भाई सुरेश राय ने बेरहमी से मार डाला था।
जानकारी के अनुसार, पेशे से राजमिस्त्री शंकर दास अपने भाई सुरेश राय की गलत हरकतों का अक्सर विरोध करते थे। इसी कारण दोनों के बीच विवाद चलता रहता था। 4 मार्च 2021 को सुरेश ने जब महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की, तो शंकर ने इसका विरोध किया। इससे नाराज होकर सुरेश ने चाकू से उन पर 18 बार वार कर दिया, जिससे शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस नृशंस हत्या के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। परिवार और स्थानीय लोगों ने अपराधी को कड़ी सजा देने की मांग की। मामले में 12 चश्मदीद गवाहों और पुख्ता सबूतों के आधार पर जलपाईगुड़ी की अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत की तृतीय अदालत ने शनिवार को आरोपित को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई।
अदालत के फैसले के बाद मृतक के परिजनों ने संतोष व्यक्त किया है और जल्द से जल्द सजा लागू करने की मांग की है। हालांकि, दोषी सुरेश राय ने फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और उसके वकील ने उच्च न्यायालय में अपील करने की बात कही है।