पूर्वी सिंहभूम, 29 अगस्त। परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित घाघीडीह केंद्रीय कारा में सजा काट रहे कुख्यात गैंगस्टर फहीम खान की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने तत्काल उसे इलाज के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों की विशेष टीम उसकी निगरानी में इलाज कर रही है।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, फहीम खान को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर शिकायत हुई थी। एमजीएम अस्पताल पहुंचते ही पूरे परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

डॉक्टरों की ओर से उसकी सेहत को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, हालांकि सूत्रों के मुताबिक उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

गौरतलब है कि गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम कुख्यात अपराधी फहीम खान कई संगीन आपराधिक मामलों में दोषी है और वर्तमान में घाघीडीह केंद्रीय कारा में सजा काट रहा है। प्रशासन ने अस्पताल और जेल दोनों जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।