हुगली, 08 दिसंबर । बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ रविवार को जागृत सनातन हिंदू समाज ने रिषड़ा में विशाल रैली निकाली। रैली सुबह 10 बजे रिषड़ा के बांगड़ पार्क इलाके में संघ कार्यालय के पास से शुरू हुई एवं तीन नंबर रेलवे फाटक पार कर ब्रह्मानंद स्कूल, कृष्णा नगर, नया बस्ती होते हुए सुभाष हाउसिंग में पहुंचकर समाप्त हो गई।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में कट्टर जिहादियों द्वारा बांग्लादेश के हिंदुओं पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं। बलात्कार और लूटपाट कर हिंदुओं को मिटाने की कोशिशें की जा रही हैं। मठों में तोड़फोड़, आगजनी की जा रही है। बच्चों को भी यातनाएं दी जा रही है। मानवाधिकारों की उपेक्षा की जा रही है। कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू शिक्षकों, प्रोफेसरों और सरकारी कर्मचारियों को उनके पदों से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
हाल ही में, इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी, जो वर्तमान में उस देश में हिंदू विरोध का चेहरा हैं, को वहां की सरकार ने अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा बांग्लादेश का प्रशासन और सैन्य बल लगातार हिंदुओं पर अत्याचार करते रहते हैं। पुलिस प्रशासन के सामने जेहादी हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं।