रांची,20 अगस्त । रांची के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की विशेष अदालत ने बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा में 103 एकड़ वनभूमि घोटाले में जेल में बंद इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन को जमानत देने से इनकार कर दिया है।

बुधवार को अदालत ने दोनों आरोपितों की ओर से दाखिल जमानत याचिका खारिज कर दी।

सीआईडी ने दोनों आरोपितों को 12 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तब से दोनों जेल में हैं। दोनों ने एक साथ 21 जुलाई को जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की थी। इस केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रही है।