
मैसूरु, 19 जुलाई । मैसूरु के महाराजा कॉलेज मैदान में शनिवार को कर्नाटक सरकार की ओर से ‘साधना सम्मेलन’ सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के कई अन्य विरिष्ठ नेता शामिल हुए।इस मौके पर खरगे ने न केवल विपक्षी दलों, बल्कि अपनी ही पार्टी के नेताओं के प्रति भी नाराजगी जतायी।
‘साधना सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कर्नाटक में लागू की गई कांग्रेस सरकार की गारंटी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के लोग उठा रहे हैं, फिर भी कुछ लोग इन योजनाओं को लागू करने वाली राज्य सरकार की आलोचना कर रहे हैं। ये योजनाएं केवल कांग्रेस समर्थकों के लिए नहीं, बल्कि आम जनता के लिए बनाई गई हैं। हर पार्टी के लोग इनका लाभ ले रहे हैं, फिर भी कुछ लोग कहते हैं कि राज्य में विकास नहीं हो रहा, सरकार असफल है। यहां तक कि हमारी ही पार्टी के कुछ लोग मुझसे मिलकर ऐसी बातें कहते हैं।
खरग ने विपक्ष के उन आरोपों को भी खारिज किया, जिनमें कहा गया कि गारंटी योजनाओं से राज्य का खजाना खाली हो गया है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर सरकार के पास पैसे नहीं होते, तो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को 50-50 करोड़ रुपये का अनुदान कैसे दिया जा रहा है?
मुख्यमंत्री सिद्दरामैय्या की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य को धन की कोई कमी नहीं होगी, जबकि भाजपा की सरकार बनी तो आर्थिक संकट आ जाएगा। कर्नाटक सरकार ने गारंटी योजनाओं को अनुकरणीय ढंग से लागू किया है। लेकिन भाजपा शासित राज्यों में ऐसी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू नहीं किया गया है।