ओंकार समाचार
कोलकाता, 15 अक्टूबर समता और समाजवाद के प्रणेता महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर रविवार को अग्रबंधु संस्था की ओर से चितरंजन एवेन्यू स्थित महाजाति सदन के निकट श्री विशुद्धानंद सरस्वती विद्यालय में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष प्रह्लाद रॉय गोयनका, सचिव संदीप गर्ग, उद्योगपति एवं समाज सेवी बिजय गुजरवासिया, एल पी पांडे, रामबिलास मोदी, सीताराम अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रह्लादराय गोयनका ने कहा कि श्री विशुद्धानंद सरस्वती विद्यालय में स्थापित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पूर्वी भारत में लगी उनकी पहली प्रतिमा है। हमें यहां और बड़े आयोजन कर महाराजा अग्रसेन के आदर्शों और उनकी शिक्षाओं का प्रचार प्रसार करना चाहिए। इस अवसर पर राम बिलास मोदी ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का जीवन चरित्र हमें सामाजिक एकता और परस्प्र सहयोग का संदेश देता है। विजय गुजरवासिया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं को जीवन में उतार कर हम समाज को और बेहतर बना सकते हैं। अग्र बंधु के सचिव संदीप गर्ग ने महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का प्रणेता बताते हुए कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलने से तमाम सामाजिक विषमताओं को खत्म किया जा सकता है और समाज सौहार्द्र और सद्भावना की स्थापना की जा सकती है।
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोागों ने महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।