बेरूत, 13 अक्टूबर। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के चार शहरों पर चार पैट्रियट मिसाइलों से हमला किया है। हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
लेबनानी सैन्य सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि तीन मिसाइलें मार्जेयुन और खियाम में तथा चौथी मिसाइल दक्षिण लेबनान के अल-मारी शहर में गिरी। इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
सूत्रों के अऩुसार, उन्होंने कब्जे वाले सीरियाई गोलान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से पर एक आयरन डोम प्लेटफॉर्म से इन मिसाइलों के प्रक्षेपण की निगरानी की। यह देखते हुए कि लेबनान से इज़राइल की ओर कोई रॉकेट लॉन्च तो नहीं किया गया। लेबनानी सीमा से सटी सभी इज़रायली बस्तियों में कई मिनट तक सायरन बजता रहा, इसके बाद सीमा रेखा पर और अरक़ूब, मार्जेयुन के लेबनानी क्षेत्रों में लगभग दो घंटे तक इज़रायली लड़ाकू विमान उड़ान भरते रहे।
गौरतलब है कि शनिवार को हमास के हमले के समर्थन में रविवार सुबह लेबनान स्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह द्वारा इजरायली सैन्य स्थलों की ओर मिसाइलें दागे जाने के बाद लेबनान-इजरायल सीमा पर स्थिति बिगड़ गई, जिससे इजरायली बलों ने दक्षिणपूर्वी लेबनान के कई क्षेत्र में भारी तोपखाने को निशाना बनाया।
इस बीच लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) के प्रमुख अरोल्डो लाज़ारो सैन्ज़ ने कहा कि यूएनआईएफआईएल लेबनान और इज़राइल के बीच तनाव को रोकने पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा मुख्य लक्ष्य लेबनान और इज़राइल के बीच टकराव से बचने में मदद करना है और कोई भी घटना जो संघर्ष को करीब लाती है वह चिंता का विषय है।”