बीजिंग 15 अक्टूबर। चीन ने रविवार को कहा कि कि इजराइल की कार्रवाई आत्मरक्षा के दायरे से बाहर चली गयी है और अब इजराइल को फिलिस्तीनियों को सामूहिक सजा देना बंद कर देना चाहिए।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सऊदी अरब में अपने समकक्ष फैसल बिन फरहान अल सऊद से रविवार को फोन पर बातचीत में यह बात कही। यहां जारी बयान में कहा गया है कि इजरायल की कार्रवाई आत्मरक्षा से आगे बढ़ गयी है तथा उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र महासचिव के आह्वान पर गंभीरता से ध्यान देते हुए गाजा पट्टी के निवासियों को सामूहिक रूप से दंडित करना बंद करना चाहिए।

बयान में यह भी कहा गया है कि चीन नागरिकों को निशाना बनाने वाली सभी हानिकारक कार्रवाइयों की निंदा करता है और बातचीत की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने का आह्वान करता है।