तेल अवीब, 7 अक्टूबर।  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि गाजा पट्टी की ओर से शनिवार सुबह किए गए रॉकेट हमले के बाद से इजरायल वास्तव में युद्ध की स्थिति में है।

नेतन्याहू ने कहा, “ इज़रायल के नागरिक  हम युद्ध की स्थिति में हैं। यह कोई अभियान नहीं है…बल्कि एक युद्ध है। आज सुबह हमास ने इज़रायल और उसके नागरिकों पर बड़ा हमला किया है। मैंने सुबह कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों को बुलाया और देश में घुसपैठ करने वाले उग्रवादियों के मद्देनजर आबादी वाले क्षेत्रों को खाली करने का निर्देश दिया। ऑपरेशन में कई घंटों से कार्रवाई की गयी है। मैंने व्यापक रूप से सैन्य भंडार की व्यवस्था करने के भी आदेश दिये हैं। ”

नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा, “ दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा। ”

इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शनिवार सुबह कहा कि उग्रवादियों ने इज़रायल में घुसपैठ की और गाजा पट्टी से उसके क्षेत्र में 1,000 से अधिक रॉकेट दागे। घटना के बाद आईडीएफ ने हमास के खिलाफ ‘आतंकवाद विरोधी अभियान की घोषणा की। हमास आंदोलन की सैन्य शाखा अल-क़सम ब्रिगेड ने बदले में इज़रायल के खिलाफ ऑपरेशन की घोषणा की । ऐसी खबरें हैं कि इज़रायल में घायल लोगों की संख्या 200 से अधिक हो गई, जबकि कई लोग के मारे जाने की आशंका जतायी गयी है ।