पंजाब पुलिस का दावा, घर पर ग्रेनेड फैंकने वाले दो गिरफ्तार

चंडीगढ़, 8 अप्रैल । पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि बीती रात जालंधर में भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले की साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेस इंटेलीजेंस (आईएसआई) द्वारा रची गई थी। आईएसआई ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा की मदद से इस घटना को अंजाम दिलाया।

सोमवार की रात पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमले की घटना के बाद पंजाब सरकार तथा पंजाब पुलिस विपक्ष के निशाने पर आ गई थी। चौतरफा घिरी पंजाब पुलिस ने रात तीन बजे से ही घटना की जांच शुरू कर दी।

पंजाब के स्पेशल डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने मंगलवार की दोपहर चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमला होने की पुष्टि हो चुकी है। इस हमले की साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के गुर्गे जीशान अख्तर तथा शहजाद भट्टी द्वारा रची गई थी। दोनों ने पाकिस्तान में बैठकर बब्बर खालसा के आतंकियों की मदद से इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना के पीछे बड़ा मकसद दहशत फैलाना रहा है।

शुक्ला ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर आप्रेशन चलाया। जिसके बाद दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमलावरों की कुल संख्या तीन होने के बारे में पता चला है।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने दो हमलावरों की शिनाख्त करके उन्हें गिरफ्तार किया है। साथ ही हमले में इस्तेमाल किया गया ऑटो बरामद कर लिया। अभी पुलिस व केंद्रीय एजेंसियों का आप्रेशन जारी होने के कारण ज्यादा खुलासा नहीं किया जा सकता है। इस हमले के तीसरे आरोपी को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी तक की जांच में किसी प्रकार की रंजिश आदि सामने नहीं आई है। यह पंजाब की शांति को भंग करने के उद्देश्य से किया गया हमला है।