तेहरान, 10 नवंबर। ईरान ने दावा किया कि वह पश्चिम एशिया देशों में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हाल के हमलों में शामिल नहीं है।
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि अमीर सईद इरावानी ने शुक्रवार को यह बात कही।
पेंटागन की उप प्रवक्ता सबरीना सिंह ने गुरुवार को कहा कि 17 अक्टूबर के बाद से पश्चिम एशिया पूर्व में अमेरिकी बलों पर हुए 46 हमलों में कुल 56 अमेरिकी सैन्यकर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया गया।
ईरानी मीडिया ने इरावानी के हवाले से कहा,“ईरान पश्चिम एशिया क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों और सैन्य ठिकानों के खिलाफ किसी भी हमले में शामिल नहीं है।”
उन्होंने कहा कि हमलों में अन्य पश्चिम एशिया ताकतें शामिल हो सकती हैं, अगर इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष आगे बढ़ता है, तो युद्ध पूरे क्षेत्र में फैल सकता है।
उल्लेखनीय है कि गत सात अक्टूबर को, हमास ने गाजा पट्टी से इज़रायल के खिलाफ अचानक एक बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और सीमा का उल्लंघन किया। साथ ही इज़राइली समुदायों के लोगों की हत्या और अपहरण कर लिया। इज़रायल ने जवाबी हमले शुरू किए और 20 लाख से अधिक लोगों की आबादी वाले गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया तथा पानी, भोजन एवं ईंधन की आपूर्ति काट दी। गत 27 अक्टूबर को, इज़रायल ने हमास लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ गाजा पट्टी के अंदर बड़े पैमाने पर जमीनी घुसपैठ शुरू की।