
नई दिल्ली, 10 अप्रैल । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) का 17वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को द्वारका कैंपस में आयोजित किया जाएगा।
यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन कुमार के अनुसार यूजी से पीएचडी तक के कुल 24,456 छात्रों को इस अवसर पर डिग्री प्रदान की जाएगी। 110 छात्रों को पीएचडी, 12 को एमफ़िल, 2,624 को मास्टर्स, 20,739 को बैचलर्स, 483 को एमबीबीएस, 488 को एमडी, एमएस एवं आयुर्वेद वाचस्पति की डिग्री दी जाएगी।
प्रो. कुमार ने बताया कि इनमें से 74 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलसचिव डॉ. बीपी जोशी की स्मृति में दिया जाने वाला एक स्वर्ण पदक भी इसमें शामिल है। सिद्धार्थ खिटोलिया अवार्ड के अलावा अशोक साहनी एवं सुमन साहनी अवार्ड क्रमशः टेक्नोलॉजी एवं मेडिसिन के फील्ड में उल्लेखनीय योगदान के लिए दो छात्रों को दिया जाएगा।
दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एवं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना करेंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उच्च शिक्षा मंत्री आशीष सूद, मुख्य सचिव धर्मेंद्र एवं उच्च शिक्षा सचिव नंदिनी पालीवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. महेश वर्मा इस अवसर पर यूनिवर्सिटी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इंडियन नेशनल साइंस अकादमी के अध्यक्ष प्रो. आशुतोष शर्मा इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दीक्षांत भाषण देंगे।