
नई दिल्ली, 1 अगस्त। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के बीएससी (मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी) प्रोग्राम की पहली काउंसलिंग आगामी 4 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में विश्वविद्यालय के द्वारका स्थित मुख्य परिसर में संपन्न होगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को बताया कि इस कार्यक्रम (प्रोग्राम कोड 134) में भाग लेने वाले सभी आवेदकों को कुलसचिव के नाम 60 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट एवं सभी आवश्यक शैक्षणिक और पहचान संबंधी अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। यह प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास की है और इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।
यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय से संबद्ध दो प्रमुख चिकित्सा संस्थानों होली फैमिली अस्पताल एवं वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में संचालित होता है। इनमें क्रमशः 15 और 12 सीटें उपलब्ध हैं।
विश्वविद्यालय ने जानकारी दी है कि यह पाठ्यक्रम पूरी तरह रोजगारोन्मुखी है और इसके सफल समापन के बाद सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य क्षेत्रों में छात्रों के लिए अनेक नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं।
कोर्स से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ipu.ac.in एवं एडमिशन पोर्टल www.ipu.admissions.nic.in पर जाकर विवरण प्राप्त कर सकते हैं।