नई दिल्ली, 19 अक्टूबर । दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने शनिवार को कहा कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) द्वारा आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स के विजेता छात्रों की फीस आईपी यूनिवर्सिटी माफ करेगी।
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. महेश वर्मा ने यूनिवर्सिटी में चल रहे 19 वें वार्षिक खेल समारोह के अवसर पर कहा कि खेल को बढ़ावा देने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। दाखिले में दो प्रतिशत का स्पोर्ट्स कोटा वर्तमान अकादमिक सत्र से लागू किया जा चुका है। एआईयू द्वारा आयोजित नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले छात्रों की फीस माफी से यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि द्वारका कैम्पस में इंडोर स्टेडियम और क्वॉर्टर स्टेडियम के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इनसे छात्रों को स्पोर्ट्स की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं यहां मिलेंगी।
इस खेल महोत्सव का शुभारंभ युवा मामले और खेल, श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया। इस साल आयोजित ओलंपिक में कुश्ती के कांस्य पदक विजेता अमन सेहरावत भी उद्घाटन समारोह में मौजूद थे।
यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण निदेशालय की निदेशका प्रो. मनप्रीत कौर कांग के अनुसार दोनों कैम्पस के अलावा लगभग 75 संबद्ध कॉलेज के तकरीबन 11 हजार छात्र-छात्राएं खेल महोत्सव में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। तकरीबन तीन दर्जन खेल स्पर्धाएं तीन दिनों के इस खेल महोत्सव में आयोजित की जा रही हैं। जूडो’ और ‘खोखो’ को पहली बार इस खेल महोत्सव में शामिल किया जा रहा है। रेस, शॉट पुट, लॉंग जम्प, रिले हिट्स, बैडमिंटन, क्रॉस कंट्री रेस, बास्केट बॉल, कबड्डी, टेनिस, वॉलीबॉल, टग ऑफ वार, लॉग जम्प, ट्रिपल जम्प, डिस्कस थ्रो, योग, चेस, बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ़्टिंग, टेबल टेनिस इत्यादि स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है।लगभग सभी स्पर्धाएं पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए हैं। महिला समानता एवं सशक्तिकरण की दिशा में यूनिवर्सिटी का यह बड़ा कदम है।