
नई दिल्ली, 08 मई ।
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस न सिर्फ सफल होगा बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायी होगा। गुरुवार को आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) 2025 की चल रही तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए प्रतापराव जाधव ने कहा कि योग दिवस का कार्यक्रम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ की भावना को प्रतिबिंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि योग के माध्यम से समग्र कल्याण के संदेश को देश के हर कोने और दुनिया के हर हिस्से तक पहुंचाएं। बैठक में आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
समीक्षा बैठक में योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजना और कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसमें
योग संगम- स्कूलों, अस्पतालों और कॉरपोरेट्स जैसी संस्थाओं के साथ योग का एकीकरण,
हरित योग- योग से जुड़े वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से पर्यावरण-चेतना को बढ़ावा देना,
योग कनेक्ट- योग समारोहों में वैश्विक और प्रवासी समुदायों को शामिल करना,
योग बंधन – सामूहिक भागीदारी के माध्यम से सामाजिक एकता और साझा कल्याण को बढ़ावा देना शामिल है।
इस मौके पर प्रतापराव जाधव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 में संदेश और भागीदारी को बढ़ाने के लिए युवाओं, शैक्षणिक संस्थानों और सामुदायिक नेताओं को शामिल करने के महत्व पर भी बल दिया।
उल्लेखनीय है कि
21 जून को प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 2015 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुरू किया गया था जो अब एक वैश्विक सांस्कृतिक और कल्याण आंदोलन बन गया है।