ओंकार समाचार
कोलकाता 21 मार्च। आनंद धारा इंटरनेशनल के सहयोग से प्रज्ञान फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस मनाया इस अवसर पर बुधवार को कोलकाता स्थित द टेंपल ऑफ हीलिंग प्रज्ञान भवन, में विश्व शांति के लिए ध्यान का आयोजन किया गया।
आनंद धारा इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल ने दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस मनाने के महत्व और कारण के बारे में बताया। उन्होंने खुशी के PERMA + मॉडल और उसके प्रभावों के बारे में बताया ।
डॉ. अग्रवाल ने कहा, “खुशी केवल एक क्षणभंगुर भावना नहीं है, बल्कि मानव जीवन में समग्र कल्याण और पूर्णता का एक महत्वपूर्ण निर्धारक है। खुशी को प्राथमिकता देने से शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक क्षेत्रों में कई लाभ हो सकते हैं, जो अंततः अधिक संतोषजनक और सार्थक अस्तित्व में योगदान करते हैं। इसके बाद हंसी ध्यान का आयोजन किया गया, जिसे डॉ. अग्रवाल के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों ने खूब सराहा और आनंद उठाया।
डॉ. नरेन पांडे, डॉ. सत्यनारायण गंगोपाध्याय, के.एस. अधिकारी, डॉ. नमिता चक्रवर्ती, सनातन महाकुड, सुश्री नमिता साहा, संजीव शर्मा, सुश्री स्वप्ना मोहोलानाबिस, सुश्री चंद्रा चटर्जी, गोपाल कर, तापस साहा, सुश्री रीता धर, सुशील शाह, सुश्री बीना कुरोसिया, नीलांजन चटर्जी, सुश्री अनिता साहा, सुश्री गीता सिन्हा, सुरेश कुमार गुप्ता, जयंत कुमार दास, संजय कुमार मुखर्जी और कई अन्य लोगों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। सुश्री प्रीति शर्मा, सुश्री अमीषा रॉय श्री आर. आर. अग्रवाल और सुशावन कुंडू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।