राजौरी, 20 जनवरी । जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बुढ़ाल गांव में ग्रामीणों की रहस्यमयी मौतों की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गठित एक अंतर-मंत्रालीय टीम गांव पहुंच गई है। अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों से मिलकर जांच शुरू की दी है।इस गांव में पिछले 50 दिन में अब तक 17 ग्रामीणों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो चुकी है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस उच्चस्तरीय टीम के साथ देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ भी हैं। इस टीम को बडाल गांव में मौतों के कारणों का पता लगाने का काम सौंपा गया है। सोमवार को गांव बडाल पहुंची इस टीम में कई विभागों के अधिकारी शामिल हैं।गांव में जांच टीम के अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली।

इसी बीच जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू ने किसी वायरस या संक्रमण से मौतें होने की संभावना से इनकार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी इन रहस्यमयी मौतों की जांच के लिए 11 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन भी किया है। राज्य के अधिकारियों के अनुसार इस गांव के लोगों को बुखार, दर्द, उल्टी, अत्यधिक पसीना और बेहोशी की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान कुछ ही दिनों में उनकी मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बुढ़ाल गांव के ग्रामीणों में किसी रहस्यमयी बीमारी को लेकर दहशत बनी हुई है। इस गांव मेंपिछले 50 दिनाें में 17 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। इन माैत के मामलाें की जांच करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक अंतर-मंत्रालीय टीम का गठन करने का आदेश दिया था।