कैनिंग, 13 जनवरी। बंगाल के ऐतिहासिक गंगासागर मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। देश के दूसरे और राज्य के सबसे बड़े मेले को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने पहल की है। शनिवार सुबह जिला प्रशासन की ओर से गंगासागर मेला परिसर की साफ-सफाई की गयी।
इस दौरान शनिवार को दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी सुमित गुप्ता एवं गंगासागर बकखाली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ सुंदरवन विकास मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा भी मौजूद
दक्षिण 24 परगना जिलाधिकारी सुमित गुप्ता ने कहा कि गंगासागर मेले को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। गंगासागर मेले में कारोबार के लिए आये व्यापारियों को जिला प्रशासन की ओर से प्लास्टिक बैग के बदले कागज के बैग दिये जा रहे हैं।