
रांची, 12 मई । रांची के बुंडू जंगल में बाघ होने की सूचना पर वन विभाग की टीम जांच करने पहुंची और जंगल को छान मारा, लेकिन वहां उन्हें कोई बाघ नहीं दिखा। स्थानीय लोगों ने एक मवेशी का शव देखने के बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी थी।
दरअसल, ग्रामीणों ने नामकुम थाना क्षेत्र के रईसा मोड़ के जंगल में सोमवार की सुबह एक मवेशी का शव देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि बाघ ने मवेशी को मारा है। सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने स्थल का जायजा लिया और मृत मवेशी के जख्मों की जांच की। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मवेशी को जिस तरीके से मारा गया है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि बाघ के हमले से उसकी मौत हुई है।
बहरहाल, ग्रामीण सोमा उरांव की खबर पर वन विभाग पूरी तरह से सतर्क है और लोगों को जंगल में ना जाने की सलाह दी है। गांव में बाघ होने की आशंका के बाद से लोगों में दहशत है। इससे पहले खूंटी वन प्रमंडल के अधिकारियों ने बाघ के होने की सूचना पर पूरा जंगल छान मारा था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी।